On Occassion of Shri Attal Bihari Vajpayee 92nd Birthday 25th Dec, organised the Beti Bachao Beti Padhao campaign in Prabag # 11 by Amit Gupta (BJP BBBP President) and Ajay Sane (Vice President BJP Yuva Morcha).
Area was covered with rally Gharkul Colony, Krishna Nagar, Shivtej Nagar,Shambhagi Nagar,Ajanta Nagar,Thermax Nagar.Awareness was given on Sukanya Yojana Plan to people through pamplet.
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम प्रभाग # ११ पिम्परी- चिंचवाड़ :
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पिम्परी चिंचवाड़ प्रभाग # ११ भारीतय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अजय साणे और भारीतय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अध्यक्ष अमित गुप्ता रैली निकालकर लोगो को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जागरूकता की.
घरकुल कॉलोनी, कृष्णा नगर, शिब्तेज नगर,संभाजी नगर, थरमैक्स चौक,अजंता नगर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की रैली निकाली और लोगो को केंद्र सर्कार की सुकन्या योजना की पम्पलेट द्वारा जानकारी दी.कृष्ण नगर सब्जी मार्किट मै महिला सौचालय का मुद्दा भी उटाया और महिला सौचालय के लिए लोगो का सिग्नेचर भी लिए.
बेटीयो की शिक्षा, बेटीयो की सुरक्षा ,बेटीयो की जन्मा स्टार कैसे बड़े इसके बारे मै भी मुहीम चलाईं.लोगो के बिच जाकर बेटी है तो कल है , बेटी देश की शान है, माँ चाइए_बीवी चाइए_ तो बहन क्यों नहीं चाइए के नारे भी लगाए..
इस मोके पर शिल्पी शुक्ला,विकास यादव, अमित सिंग, संजय कडू,संजय उड़े,डॉ संतोष शाह,सोमनाथ भिंगाड़े,विशाल श्रीवास्तव, प्रिंस मॉल,अभिषेक सिंग,ऋषिकेश चिलप आदि मूजूद थे.