अमित गुप्ता को नेशनल युथ आइकॉन पुरस्कार से सम्मानित
अमित गुप्ता को ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन और एंटी करप्शन ऑफ़ इंडिया के तरफ से नशनल युथ आइकॉन ऑफ़ इंडिया २०१९ का पुरस्कार मिला.स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पे पुरे देश भर में ३० युवा को युथ आइकॉन से सम्मानित किया गया.
अमित गुप्ता को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में उनका योगदान मई लड़कियों के लिए टिक्ककरण,पढाई,गरीब लड़कियों के शादी में मद्दत, कन्या पूजा, नाट्य प्रोग्राम लड़कियों के उप्पर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश देना.स्वच्छ भारत और डिजिटल इंडिया का कैंपेन में बे योगदान है.
अमित गुप्ता बीजेपी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पिम्परी चिंचवड़ (पुणे) जिला सयाजोक है.उन्हे २०१७ में भी नेशनल अवार्ड मिल सुका है.वह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है.
Media :
SAHYADRI BULLETIN
http://sahyadribulletin.com/news/s/2176
PCBTODAY NEWS
https://pcbtoday.in/अमित-गुप्ता-यांचा-नॅशनल-य/